COVID-19: Former Pakistani first-class cricketer Riaz Sheikh dies of coronavirus | वनइंडिया हिंदी

2020-06-03 115

Former Pakistan first-class cricketer Riaz Sheikh passed away after reportedly testing positive for novel coronavirus. The tragic news of Sheikh's death was confirmed by former Pakistani skipper Rashid Latif. The former Pakistani wicketkeeper-batsman announced the passing away of Sheikh on Twitter.

पाकिस्तान के एक पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रियाज शेख की मंगलवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। रियाज शेख, पाकिस्तान के दूसरे प्रथम श्रेणी क्रिकेटर है, जिसकी मौत कोविड 19 के संक्रमण से हुई है। इस तरह देश में कोरोना की वजह से मौत के मुंह में जाने वाले प्रोफेशनल क्रिकेटरों की संख्या दो हो गई है। सूत्रों ने दावा किया कि रियाज शेख के परिवार ने उनकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रतीक्षा किए बिना उन्हें जल्दी में दफना दिया।

#RiazSheikh #Pakistancricketer #Coronavirus